जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं ने वृक्षारोपण कर मनाये गुरू पूर्णिमा

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर: जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर अपने-अपने गुरूओं को नमन किया और उनका आर्शीवाद लिया। इसी क्रम में कुछ अधिवक्ताओं ने अपने गुरू स्व.विक्रम सिंह की याद में एक-एक पौधा लगाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने स्व. विक्रम सिंह के साथ विताये पलों को याद करते हुए कहा कि उनके जैसा गुरू हर किसी को नहीं मिल पाता है। वह स्वयं को सौभाग्यशाली है। जिन्हे स्व.सिंह जैसे वरिष्ठ अधिवक्ता का सनिध्य मिला। वास्तव मे वह अपने अधीनस्थ अधिवक्ताओं को वकालत की हर बारकियों को जिस तरह समझाते थे,वह आज उनके लिए मील का पत्थर है। कार्यक्रम के अंत में स्व.सिंह की याद में अधिवक्ताओं ने पौधरोेपण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित किया। इस अवसर पर नीरज कुमार श्रीवास्तव,अशोक कुमार,राकेश कुमार सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,गिरजेश बहादुर सिंह,रवीन्द्र सिंह,राम शंकर सिह समेत अनेक अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही।