महराजगंज

नशा छोड़ो,जीवन सवांरो: पुलिस कार्यालय मे स्थित तथागत सभागार में तंबाकू नियंत्रण को लेकर चला जागरूकता अभियान

पुलिस कर्मियों ने लिया नशा न करने व दूसरों को रोकने का संकल्प

Spread the love

प्रांजल केसरी न्यूज डेस्क
महराजगंज। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पुलिस कार्यालय मे स्थित तथागत सभागार में ला-इंफोर्समेंट उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को तंबाकू और अन्य नशीली वस्तुओं के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उनके विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया।



कार्यशाला में सीओ फरेंदा अनिरुद्ध,जनपद के सभी थानों के एसएसआई,एसआई, अतिरिक्त निरीक्षक,एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन डा० खगेन्द्र प्रताप सिंह,उप मुख्य चिकित्साधिकारी /नोडल अधिकारी,तंबाकू नियंत्रण द्वारा किया गया। उनके साथ डा० वीर विक्रम सिंह (उप मुख्य चिकित्साधिकारी,एनसीडी),भगवत सिंह (स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी) एवं कमलेश यादव (कम्प्यूटर ऑपरेटर) मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि तंबाकू, गुटखा,सिगरेट जैसे नशे न सिर्फ शरीर को गंभीर बीमारियों की ओर ले जाते हैं,बल्कि समाज में भी हिंसा,अपराध और आर्थिक क्षति का कारण बनते हैं। खासकर युवा पीढ़ी को इससे दूर रखने के लिए पुलिस विभाग को विशेष रूप से जागरूकता फैलाने की जरूरत है।



कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने शपथ ली कि वे स्वयं किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे। यह भी तय किया गया कि थानों और जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाकर नशे की रोकथाम की जाएगी।

डा० खगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा,”नशा हमारे शरीर,परिवार और समाज—तीनों को नुकसान पहुंचाता है। इससे बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है और पुलिस विभाग इसकी दिशा में अहम भूमिका निभा सकता है।” कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल को “नशा मुक्त भारत अभियान” से जोड़ते हुए उन्हें नशे के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व देने हेतु प्रेरित करना था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!