महर्षि वेदव्यास भारतीय ज्ञान परंपरा के अमर स्तंभ हैं- डॉ.राजेश कुमार श्रीवास्तव
बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी गयी गुरू पूर्णिमा

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर। तेतरी बाजार स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा,उत्साह और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ.राजेश कुमार श्रीवास्तव ने महर्षि वेदव्यास के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

अपने प्रेरक उद्बोधन में डॉ. श्रीवास्तव ने कहा“महर्षि वेदव्यास भारतीय ज्ञान परंपरा के अमर स्तंभ हैं, जिन्होंने वेदों का विभाजन कर उन्हें सहज बनाया और महाकाव्यों की रचना कर समाज को चिरंजीवी धरोहर दी।”वरिष्ठ आचार्य दिलीप ने वेदव्यास जी के बहुआयामी व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए उन्हें युगों तक समाज को दिशा देने वाला आदिगुरु बताया। सहायक आचार्य वेंकटेश्वर चंद्र मिश्र ने भी उनके अद्वितीय कृतित्व पर प्रकाश डाला।

उक्त अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं आचार्यों की सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। सभी ने गुरु वंदना और भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया,जिससे पूरा परिसर गुरु महिमा की गूंज और श्रद्धा से आलोकित हो उठा।