सिद्धार्थनगर
सांसद बृज लाल ने कलक्ट्रेट परिसर मे पुस्तकालय का किया लोकार्पण

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर:सांसद बृज लाल ने सांसद निधि से रुपये 62 लाख से कलेक्ट्रेट परिसर सिद्धार्थनगर में निर्मित पुस्तकालय का लोकार्पण किया। जिससे क्षात्र क्षात्राओ को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने मे सुविधा होगी और जिलाधिकारी के साथ वही पर लाल चंदन,चंदन,मौलश्री,कचनार,अमलतास आदि बृक्ष लगाये।“एक पेड़ माँ के नाम”अभियान में योगदान दिये।