पं० दीनदयाल इण्टर कॉलेज,महराजगंज में “एक वृक्ष माँ के नाम”अभियान के अंतर्गत किया गया पौधारोपण

इंद्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो प्रांजल केसरी न्यूज़
महराजगंज: पं० दीनदयाल इण्टर कॉलेज,महराजगंज में “एक वृक्ष माँ के नाम”अभियान के पेड़-पौधों से ही हमारा अस्तित्व जिला विद्यालय निरीक्षक वृक्ष ही हैं हमारे जीवन के आधार विजय बहादुर सिंह प्रकृति संरक्षण को समर्पित इस पुनीत कार्य में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा,संस्थापक विजय बहादुर सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

संस्थापक श्री सिंह ने वृक्षों को “माँ” की तरह बताया जो अगली पीढ़ी को पोषण व सुरक्षा प्रदान करते हैं। प्रधानाचार्य श्री सिंह ने इस अभियान को मातृत्व और पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संगम बताया। इस अवसर पर आनन्द प्रकाश राव,नेहा डालमिया,जितेन्द्र वर्मा,राकेश साहनी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आइए,हम सब मिलकर एक वृक्ष माँ के नाम लगाएं और प्रकृति को एक नई साँस दें।