पुलिस अधीक्षक ने नौ उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आज 10.07.2025 को जनपद में नौ उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। जिस क्रम में उ०नि० मंगला प्रसाद को चौकी प्रभारी चिउटहां थाना सिन्दुरिया से पुलिस लाइन,उ०नि० जटाशंकर सिंह को चौकी प्रभारी परतावल थाना श्यामदेउरवा से थाना फरेन्दा,उ०नि० अभय नरायण सिंह को थाना फरेन्दा से जनसुनवाई सेल,उ०नि० अमित कुमार सिंह को चौकी प्रभारी बागापार थाना कोतवाली से व०उ०नि० थाना चौक,उ०नि० विजय शंकर यादव को पुलिस लाइन से थाना फरेन्दा,उ०नि० मनीष पटेल को व०उ०नि० थाना चौक से चौकी प्रभारी बागापार थाना कोतवाली,उ०नि० अनुराग प्रकाश पाण्डेय को थाना ठुठीबारी से चौकी प्रभारी चिउटहां थाना सिन्दुरिया,उ०नि० अमित कुमर सिंह को थाना चौक से चौकी प्रभारी परतवाल थाना श्यामदेउरवा,उ०नि० रमेश चन्द्र चौधरी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा पनियरा थाना पनियरा के लिए स्थानांतरण किया गया।
