कोतवाली पुलिस द्वारा तीन वांछित आरोपित गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक जनपद के द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस प्र0नि0 सत्येन्द्र कुमार राय थाना कोतवाली,व0उ0नि0 फिरोज आलम सिद्दीकी,उ0नि0 निहारिका रंजन,हे0का0 समीउल्लाह खां,हे0का0 करूणेश सिंह,हे0का0 मुन्ना चौरसिया,का0 अनुपम कुमार द्वारा मु0अ0सं0 364/25 धारा 191(2)/103(2)115(2)/352/351(3)/3(5) बीएनएस से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण वकील पुत्र सन्त निवासी कटहरा टोला समय स्थान थाना कोतवाली जनपद महराजगंज उम्र करीब 40 वर्ष,अमित पुत्र जयहिन्द प्रसाद निवासी शिकारपुर थाना भिटौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 22 वर्ष व रीमा पत्नी वकील निवासी कटहरा टोला समय स्थान थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।