प्रांजल केसरी के क्षेत्रीय कार्यालय व आकृति गारमेंट्स एवं कॉस्मेटिक एंड शूज सेंटर का भव्य रूप से हुआ उद्घाटन

प्रांजल केसरी न्यूज डेस्क
महराजगंज: पूर्वांचल के मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध शिवधाम ईटहिया में प्रांजल केसरी न्यूज के नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। प्रांजल केसरी न्यूज के युवा पत्रकार व संस्थापक सुनिल कुमार ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पत्रकारिता को लोकतंत्र का मजबूत चौथा स्तम्भ बताया। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता देश व समाज की ताकत है। सत्य की पहचान करवाना पत्रकारिता का धर्म है।

उद्घाटन समारोह में प्रधान संपादक नागेश्वर चौधरी जी ने पत्रकारिता को सच्चाई व निडरता का कर्म क्षेत्र बताया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रभारी व वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना अंसारी ने लोकतंत्र में कलम की कीमत को महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान महराजगंज जिले से ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता ने सामाजिक सरोकारों के कार्यों को पूरा करवाने के लिए समाचार पत्रों व न्यूज पोर्टलों का महत्वपूर्ण स्थान बताया।

तत्पश्चात प्रधान संपादक नागेश्वर चौधरी,संस्थापक सुनिल कुमार,प्रदेश प्रभारी मुन्ना अंसारी और ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता ने और ईटहिया में मंदिर परिसर में स्थित आकृति गारमेंट्स एवं कॉस्मेटिक एंड शूज सेंटर का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित हेड कांo पंकज कुमार यादव,काo मानिक राम,काo मनीष कुमार रॉय,रामप्रीत चौधरी,रामकृत चौधरी,कृष्णा चौधरी,कर्मवीर चौधरी,धर्मवीर चौधरी,नुरुलएन सिद्दीकी प्रधान,रिजवानुल्लाह,डॉ लल्लन यादव,डॉ विश्वंभर मौर्य,डॉ दधिबल साहनी,जी न्यूज घुघली के क्राइम ब्यूरो घनश्याम कुशवाहा,प्रांजल केसरी न्यूज के सहायक ब्यूरो चीफ इंद्रेश कुमार पटेल मौजूद रहें। सभी ने नागेश्वर चौधरी प्रधान संपादक व प्रोपराइटर आकृति गारमेंट्स एवं कॉस्मेटिक एंड शूज सेंटर को शुभकामनाएं दी व नागेश्वर चौधरी ने सभी का आभार जताया।