कोल्हुई -लक्ष्मीपुर
बिजली उपभोक्ताओं की समस्या के निवारण के लिए कैंप का आयोजन

संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
लक्ष्मीपुर: विद्युत उपभोक्ता की सुविधा के लिए दिनांक 17, 18 एवं 19 जुलाई को उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु समाधान मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान किया जाना है। कैंपों का स्थल विवरण निम्नवत है 17/07/25 को अड्डा बाजार एवं सोनौली बिजली घर 18/07/25 को हरदीडाली एवं लक्ष्मीपुर बिजली घर 19/07/25 को रतनपुर एवं कोल्हुई बिजली घर और इसके अतिरिक्त खंड कार्यालय-नौतनवा (पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर) में उपरोक्त तीनों दिन प्रातः 10:00 से शाम 5:00 बजे तक मेगा कैंप लगेगा। सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील है कि विद्युत संबंधी अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए अपने नजदीकी कैंप में संपर्क कर सकते हैं।