महराजगंज

कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस,डीआईजी ने थाने में ली व्यवस्थाओं की समीक्षा

थाना ठू्ठीबारी क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर इटहिया का निरीक्षण का व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Spread the love


प्रांजल केसरी न्यूज डेस्क
महराजगंज। श्रावण मास और आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के उद्देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर परिक्षेत्र एस. चनप्पा ने शनिवार को थाना श्यामदेउरवां का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समाधान दिवस पर आए फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तत्पश्चाप डीआईजी थाना ठू्ठीबारी क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर इटहिया पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिए। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित होने के कारण पड़ोसी देश नेपाल से भी भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने इटहिया मंदिर आते हैं,कांवड़ियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा भी साथ में रहे।



डीआईजी ने मंदिर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए,जिसमें बैरिकेडिंग,सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल की तैनाती शामिल है। मंदिर में साफ-सफाई,पेयजल,छाया,मेडिकल सहायता,पार्किंग और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था का निरीक्षण कर उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।



डीआईजी ने प्रमुख चौराहों,बाजारों,सर्राफा दुकानों,बैंकों,एटीएम और कांवड़ यात्रा मार्ग पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग में पड़ने वाले होटल और ढाबों की नियमित जांच करने,संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और सुरक्षा व्यवस्था को सतर्क रखने पर बल दिया।



निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाने के कार्यालय,सीसीटीएनएस कक्ष,महिला हेल्प डेस्क,हवालात,शस्त्रागार,बैरक और भोजनालय का जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति बेहतर बनाए रखने,शस्त्रों की नियमित जांच और जब्त वाहनों को डंपिंग यार्ड में व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए।



थाना समाधान दिवस पर डीआईजी ने आम नागरिकों से संवाद किया और उनकी शिकायतें सुनीं। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र एवं विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। महिला हेल्प डेस्क और अपराध रजिस्टर की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की गई।



निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीणा,अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। डीआईजी ने सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को कानून-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!