बीईओ ने कराया जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार उसका बाजार सिद्धार्थनगर ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को ब्लाक संसाधन उस्का बाजार से गोरखपुर शैक्षणिक भ्रमण पर ले गये वहा पर छात्र-छात्राओ को उन्होने रेल म्यूजियम,चिड़िया घर,नौका बिहार जैसे स्थानो का भ्रमण कराया और छात्र छात्राओं को उन सबके बारे में बहुत सी ज्ञानवर्धक बाते बताए।

जिसको छात्र छात्राओं ने देखा और नोट भी किया। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओ के शिक्षक बालजीत कुमार शैलेन्द्र राय मनोज कुमार अरुणिमा ज्योति चौरसिया त्रिपाठी रिम्पी और एआरपी गुलाम जिलानी के साथ एआरपी रामसेवक गुप्ता भी थे भ्रमण के दौरान जूनियर हाईस्कूल मनखाही,भिटिया,हथिवड़ ताल,गंगाधरपुर,दुमदुमवा,सुगही,खजनी,महरिया,करमा, महनी,चुरिहारी,मदरहना,परसाखुर्द,सेमरहना,सरौलीकोठी,लक्षनपुर,उसका बाजार,चोरबर,नटवाताल,उचहरिया, सिहोंरवा,बकैनीहा के छात्र छात्राएं थे।