दो बोरी 20 किलो यूरिया खाद के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना ठूठीबारी पुलिस द्वारा संयुक्त टीम रोकथाम जुर्मजरायम व अवैध तस्करी रोकथाम तस्करी व चेकिंग वाहन संदिग्ध व्यक्ति आदि में मामूर थे कि मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि मरचहवां बगियां ठूठीबारी के रास्ते से एक अभियुक्त भारतीय खाद लेकर भारत से नेपाल राष्ट्र हेतु तस्करी के लिये ले जा रहा है उक्त सूचना पर मौके पंहुँच कर एक अभियुक्त बुद्धिमान गुम्रा पुत्र रामाधार गुम्रा साकिन सोमनी वार्ड न0 2 वाना सेमरी जिला नवलपरासी नेपाल राष्ट्र उम्म्र करीच 29 वर्ष से 02 बोरी 20 किलो यूरिया खाद व एक नेपाली मोटरसाइकिल वाहन संख्या लु48 प 8516 डिस्कवर बरामद करते हुए अन्तर्गत धारा 110 कस्टम एक्ट में कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी के लिये भेजा गया। खाद के साथ नेपाली नागरिक को गिरफ्तार करने वाले उ0नि0 बब्बन प्रसाद वर्मा,आरक्षी मनोहर यादव थाना ठूठीबारी एसआई जीडी युवराज सिंह,आरक्षी सीपी तोमर,आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार पटेल व आरक्षी सहीन्य सिंह एसएसबी कैम्म डी समवाय ठूठीबारी मौजूद रहे।