घर के अन्दर निकले 18 कोबरा सांप के बच्चे,मचा हड़कंप,वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: बुढाडीह कला गांव के एक घर में दर्जनों कोबरा सांप के बच्चे निकलने से घर वाले दहशत में हो घर के बाहर निकल आये। वहीं सूचना पर पहुंची वन्यजीव रक्षक टीम 18 कोबरा सांप के बच्चे को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
सोमवार को वन्यजीव रक्षक टीम को बुढाडीह कला गांव के अक्षय गुप्ता द्वारा सूचना मिला की बुढाडीह गांव निवासी अखिलेश कसौधन के घर में तमाम कोबरा सांप के बच्चे निकलें हुए हैं सांपों के भय से घर वाले बाहर रह रहे हैं जिस पर वन्यजीव रक्षक रामबचन साहनी अपने टीम के कुलदीप मौर्य राजेश पटवा के साथ बुढाडीह गांव पहुंच 18 कोबरा सांप के बच्चों को रेस्क्यू किया। वन्यजीव रक्षक रामबचन साहनी ने बताया की 18 कोबरा सांप के बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर मधवलियां रेंज के जंगलों में छोड़ दिया गया।