सरस्वती संस्कार केंद्र संचालक/संचालिका एवं सेवा प्रमुखो का आवर्ती अभ्यास वर्ग गोरखपुर में हुआ संपन्न

प्रांजल केसरी न्यूज डेस्क
गोरखपुर: आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को सरस्वती संस्कार केंद्र संचालक/संचालिका एवं सेवा प्रमुखो का आवर्ती अभ्यास वर्ग,सरस्वती विद्या मंदिर,पक्किबाग गोरखपुर में योगेश कुमार,राघव कुमार,विद्यालय के सह प्रधानाचार्या,तथा गोरखपुर जिले का सेवा प्रमुख योगेन्द्र जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पार्चन किया। विद्यालय के सह प्रधानाचार्या ने परिचय कराया।

प्रथम सत्र योगेश कुमार भारद्वाज सेवा संयोजक विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने कहा संस्कार केंद्र प्रारम्भ कहा- कहा हुआ है। संस्कार केंद्र पूरी बस्ती /गाँव का है मात्र 10 या 5 परिवार का नहीं है। इसलिए हमारा समपर्क पूरे गाँव एव घर घर करना है। केन्द्र संचालक/संचालिका अपने-अपने सरस्वती संस्कार केन्द्र को प्रभावी एव परिणामकारी बनाने के लिए प्रयास करें। सेवा प्रमुख 5 तथा 16 केन्द्र संचालिका उपस्थित रहे।