नगर पालिका अध्यक्ष ने इन्दिरा नगर एवं रोस्टर के तहत संचालित संचारी रोग अभियान का किया निरीक्षण

इन्द्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो
महराजगंज: 17 जुलाई 2025 को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डाक्टर पुष्पलता मंगल ने इन्दिरा नगर के अन्तर्गत साहू जी नगर महराजगंज में साफ-सफाई स्ट्रीट लाइट व्यवस्था तथा पार्क में घास कटिंग इत्यादि कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इसके अतिरिक्त जयप्रकाश नगर से प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जयप्रकाश नगर पहुंची और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर समस्याओं को जाना। उनकी सक्रियता से जनता में संतोष एवं भरोसे का भाव देखने को मिला। इस अवसर पर सफाई नायक मानिकचंद,कार्यालय सहायक संदीप सहानी,ऋषभ दूबे,सतीश,संगम जायसवाल एवं आदिल रजा सहित क्षेत्र के अन्य सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।