महराजगंज

गांव से गुजरे रहे मालवाहक ट्रक,एक्सीडेंट का बना खतरा

टोल प्लाजा से बचने के लिए धर्मपुर जडार से महराजगंज जा रहे लोडेड ट्रक

Spread the love


इंद्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो
भिटौली(महराजगंज)। एनएच 730 पर सेमरा राजा के पास बने टोल प्लाजा से बचने के लिए 22चक्का ट्रक गांव से होकर गुजर रहे है।क्षमता से अधिक वजन झेलने से सडक क्षतिग्रस्त हो रही है और गांवो के बीच बच्चो के दुर्घटना का भय ग्रामीणो को सता रहा है। गांव के सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने व सिंगल रास्ते पर भारी वाहनो के गुजरने से जाम की स्थिति से ग्रामीणो मे नाराजगी है।
गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर टोल प्लाजा के शुल्क से बचने के लिए 22 चक्का लोडेड ट्रक धर्मपुर बासपार नूतन से होकर जडार पहुच रहे है। धर्मपुर बासपार नूतन व जडार गांव मे सडक मार्ग सकरी है। टोल फ्लाजा से बचने के लिए ट्रक इन गांवो से गुजर रहे है,जिससे जडार गांव मे मंदिर के पास व गांव के प्रवेश द्वार के पास सडक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। बडे वाहनो के गुजरने के दौरान दूसरी तरफ से बडी गाडी आने पर हादसे का भय सता रहा है
सिंगल लेन के रास्ते से दो वाहनो के आमने-सामने आने पर एक वाहन को सडक से कच्चे जमीन पर गिर उतरना पड रहा है जिससे गीली जमीन पर वाहन धसने का डर बन गया है। गोरखपुर से लोडेड ट्रक परतावल से पनियरा मार्ग पर अन्ध्या से लक्ष्मीपुर देऊरवा और जडार होते महराजगंज पहुच रहे है और बडी संख्या मे लोडेड ट्रक धर्मपुर से बासपार नूतन होते हुए जडार फिर निकल रहे है। इन रास्तों पर बडे वाहनो की आवाजाही अधिक होने से लक्ष्मीपर देऊरवा व भिटौली स्कूल कालेज जाने वाले छात्र छात्राओ की मुश्किले बढ गयी है।साइकिल से गुजर रहे छात्र छात्राओ का सकरे मार्ग पर ट्रक की चपेट मे आने का अंदेशा सता रहा है। भिटौली कामता मार्ग लम्बे अर्से से खराब होने के बाद क्षेत्र के लिए धर्मपुर देउरवा मार्ग लाइफ लाइन बनी है लेकिन अब उक्त मार्ग के भी जर्जर होने का खतरा बन गया है।धर्मपुर बासपुर नूतन व जडार मे परिषदीय स्कूल के सामने से सडक गुजरी है ऐसे मे नौनिहालो के लिए लोडेड ट्रक खतरा बन गये है। जडार गांव के प्रवेश द्वार पर सडक धसने से कार व बाइक प्रतिदिन कडी मशक्कत के बाद गांव मे पहुच रहे है। ग्रामीणो ने परतावल पनियरा मार्ग पर अन्ध्या व धर्मपुर में बडे वाहनो की चेंकिग कर महराजगंज जाने वाले वाहनो को सुरक्षा की दृष्टि से सकरे मार्ग से गुजरने पर  रोक लगाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!