कोल्हुई -लक्ष्मीपुर
यूरिया खाद की किल्ल्त के चलते किसानों में रोष व्याप्त

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
लक्ष्मीपुर: क्षेत्र में खाद की किल्लत के चलते किसानों में यूरिया खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। समय पर यूरिया खाद की आपूर्ति न होने से किसानों में खासा रोष व्याप्त है। किसान प्रेमचंद,कृष्ण,प्रदीप,मनदीप,दीपचंद आदि ने बताया कि धान की रोपाई का कार्य समाप्त हो चुका है। इस समय रोपाई की गई धान को यूरिया खाद की जरूरत है लेकिन यूरिया खाद सरकारी व गैर सरकारी दुकानों पर उपलब्ध नहीं है। समरधीरा सहकारी समिति केंद्र पर यूरिया खाद के लिए घंटों इंतजार करने के बाद किसानों को आए दिन खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।