Crime Newsमहराजगंजसिंदुरिया -मिठौरा
सिन्दुरिया पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिन्दुरिया के नेतृत्व में उ0नि0 दिलीप कुमार मय टीम के द्वारा आज दिनांक-09.07.2025 को मु0अ0सं0-137/2025 धारा 80(2)/85 बीएनएसएस व 3/4 डीपी एक्ट थाना सिंदुरिया जनपद महराजगंज से संबंधित वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र स्व० राजेश उम्र करीब 25 वर्ष निवासी भाटागार थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज को थाना सिन्दुरिया अन्तर्गत भागाटार तिराहे के पास से (निचलौल सिन्दुरिया मुख्य मार्ग पर) समय करीब 11.05 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यावाही की जा रही है।