
ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान”आपरेशन क्लीन”माल निस्तारण के तहत थानाध्यक्ष बरगदवा के निर्देशन में थाना स्थानीय पर काफी समय से पड़े माल मुकदमाती व सीज वाहन की नीलामी हेतु टीम गठित की गयी थी। जयप्रकाश त्रिपाठी (क्षेत्राधिकारी नौतनवा),मजिस्ट्रेट सौरभ श्रीवास्तव (नायब तहसीलदार नौतनवा),रवीन्द्र सिंह यादव व0उ0नि0 थाना बरगदवा अनिल कुमार,हे0मु थाना बरगदवा।के नेतृत्व में रजिस्टर्ड कबाड़ी क्रेता/विक्रेतागण थाना हाजा पर उपस्थिति में नीलामी का आयोजन कर खुली बोली लगाकर दो दोपहिया वाहन तथा एक टेम्पो को नियमानुसार बोली लगवाकर सम्पन्न करवाया गया। कुल आठों वाहनो से प्राप्त हुआ 55,520 रुपये प्राप्त हुए जिसे सरकारी निधि में जमा कराया जायेगा।