पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार,चोरी के तीन मोबाइल बरामद

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
कोल्हुई। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फरेन्दा सुश्री दीपशिखा वर्मा के नेतृत्व में व थानाध्यक्ष कोल्हुई अरविन्द कुमार सिंह की अगुवाई में उ0नि0 जनार्दन चौधरी मय हमराह उ0नि0 राहुल यादव,कां० राकेश सिंह,का0 अमित यादव प्रथम व कां0 राजू यादव मय सरकारी वाहन यूपी 56 जी 0300 मय चालक हमराही कर्मचारी द्वारा दिनांक 28.04.2025 को देखभाल क्षेत्र,रोकथाम जुर्म जरायम,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश/बरामदगी चोरी की सम्पत्ति के क्रम में मुखबीर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के गुलरिहा कला निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास से अभियुक्त मोहम्मद सैफ पुत्र शब्बीर खान नि०ग्राम रसूलपुर (बहदुरी बाजार) थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज उम्र करीब 19 वर्ष के कब्जे से चोरी के तीन एण्ड्राइड मोबाइल फोन क्रमशः रेडमी,ओप्पो,रीयलमी कम्पनी का बरामद हुआ जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 113/2025 धारा 317 (2)बीएनएस बनाम मोहम्मद सैफ पुत्र शब्बीर खान उम्र करीब 19 वर्ष नि०ग्राम रसूलपुर (बहदुरी बाजार) थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज के पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त व बरामदशुदा माल के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा।