मधवलिया रेंज के बसौली बीट जंगल में एक मादा तेंदुए की मौत,मचा हड़कंप,जांच में जुटा वन विभाग

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज: सोहगीबरवा वन्यजीव सेंचुरी अंतर्गत मधवलिया रेंज के बसौली बीट जंगल में एक मादा तेंदुए की मौत ने वन्यजीव सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेंदुए का शव मिलने से आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मधवलिया रेंज के बसौली बीट के जंगल में एक मादा तेंदुए का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह स्थान ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सुकरहर गांव के पास स्थित है। जब ग्रामीणों ने जंगल में मृत तेंदुए को देखा तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार भास्कर ने जानकारी दी कि मृत तेंदुआ एक मादा थी,जिसकी उम्र करीब 13 वर्ष थी। वहीं डीएफओ निरंजन सर्वे ने बताया कि तेंदुए की मौत के स्पष्ट कारण का पता अभी नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। फिलहाल घटनास्थल के आसपास जांच और निगरानी तेज कर दी गई है।