एएमयू : तीन सदस्यीय कमेटी करेगी छात्रा के फेल होने की जांच


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
अलीगढ़। एएमयू में विधि की छात्रा अवंतिका गौड़ के फेल होने के मामले में यूनिवर्सिटी इंतजामिया ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है,जो जांच करेगी। छात्रा ने तीन साल से जानबूझकर फेल करने का आरोप लगाकर कुलसचिव कार्यालय परिसर में धरना दिया था। वीएएलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा अवंतिका गौड़ ने बताया था कि विभाग के ही प्रो. एहतिशाम जानबूझकर फेल कर रहे हैं। इसके बाद इंतजामिया ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. मुजीबउल्लाह जुबैरी ने बताया कि छात्रा अवंतिका ने 2021 में बीएलएलबी में प्रवेश लिया था। 2021 के परीक्षा में वह फेल हो गई थी। दोबारा परीक्षा में वह नकल करती पकड़ी गई थी। 2022 में उन्हें डिबार कर दिया गया था। 2023 में तीसरी बार वह परीक्षा में बैठीं तो तीन विषय में फेल हो गई थी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कमेटी के अध्यक्ष इतिहास विभाग के प्रो. मानवेंद्र कुमार पुंढीर हैं। कमेटी में तीनों शिक्षकों को इतिहास विभाग से इसलिए लिया गया है, क्योंकि जिस विषय में छात्रा फेल हुई हैं,वह इतिहास का ही पेपर है।