ठूठीबारी पुलिस द्वारा तीन बोरी खाद व दो साइकिल बरामद

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 19.7.25 को का0 भीम कुमार मय हमराह व का0 दीपक कुमार रोकथाम जुर्मजयराम व अवैध तस्करी रोकथाम तस्करी आदि में मामूर थे कि मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि 02 व्यक्ति साइकिल से 03 बोरी यूरिया खाद लेकर झरही नदी बन्धा पकडकर भारत से नेपाल राष्ट्र हेतु तस्करी के लिये ले जा रहा है उक्त सूचना पर हम पुलिस बल पहुँचे हम पुलिस बल को देखकर दोनो व्यक्ति अपने-अपने साइकिल से खाद फेककर नेपाल राष्ट्र भाग गए। मौके पर तीन यूरिया खाद को अन्तर्गत धारा 110 कस्टम एक्ट में हिरासत पुलिस लिया गया थाना हाजा पर दाखिला कर विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी के लिये रवाना किया गया।