जनपद महराजगंज पुलिस द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के कुशल नेतृत्व एवं स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद महराजगंज के समस्त थानों,चौकियों,शाखाओं,कार्यालयों एवं पुलिस लाइन परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने अपने-अपने कार्यस्थलों,परिसर,आवासीय क्षेत्रों की साफ-सफाई की और श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया। थाना परिसर,कार्यालय कक्ष,अभिलेखागार,शौचालय,बाहरी परिसर,वाहन पार्किंग स्थल एवं आवासीय कॉलोनियों में विशेष ध्यान देते हुए सफाई की गई।
साफ सफाई को लेकर पूर्व में ही पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि”स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं,बल्कि यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। एक स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है,बल्कि कार्यक्षमता और सकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ाता है।”
पुलिस विभाग द्वारा इस प्रकार के अभियान समय-समय तथा प्रत्येक रविवार को संचालित किए जाते हैं ताकि कार्यालय एवं आवासीय परिसरों को स्वच्छ और व्यवस्थित रखा जा सके। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य,मनोबल एवं अनुशासन में भी सुधार होता है।