Crime Newsनौतनवांमहराजगंज
पांच बोरी यूरिया खाद के साथ दो युवक गिरफ्तार

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानो को अवैध तस्करी के रोकथाम का सख्त निर्देश दिया गया था जिसे अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के कुशल दिशानिर्देशन मे थाना नौतनवा पुलिस द्वारा दिनांक 20.07.2025 को संमय 13.00 बजे घटनास्थल गैस एजेन्सी के पास से मुखवीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर बैरियहवा से नेपाल जाने वाले रास्ते मे चेकिंग अवैध तस्करी के दौरान कुल 05 बोरी भारतीय यूरिया खाद व दो नफर अभियुक्त राहुल पासवान उम्र 24 वर्ष पुत्र रामकेश व शमजद उम्र 30 वर्ष पुत्र छेदी निवासीगण शेखफरेन्दा थाना सोनौली जनपद महराजगंज अन्तर्गत धारा 113 कस्टम अधिनियम में बरामद हुआ। अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना किया गया।