ॠतिक वर्मा का शव एनडीआरएफ के प्रयास से मिला

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर जिले के सदर थानाक्षेत्र के इंद्रा नगर मोहल्ले के रहने वाले 6 दोस्त कल नदी में नहाने गये थे। नहाते समय एक युवक ऋतिक वर्मा गहरे पानी मे जाने के कारण लापता हो गया था। यह घटना कल दिनांक20 जुलाई शाम को साढ़े चार बजे की बताई जा रही है। आज गोताखोरों द्वारा प्रयास करने पर मिली। शव का पहचान
पिठनी बुजुर्ग का निवासी 20 वर्षीय ऋतिक वर्मा के रूप मे की गयी ॠतिक कल अपने दोस्तों के साथ सोहास के पास स्थित गनेरा गांव के पास नदी में नहाने गया था। दोस्तों की मानें तो नहाते समय गहरे पानी में जाने से ऋतिक नदी में डूब गया। मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और वहा के लोगो ने शव ढूढने का बहुत प्रयास किया किन्तु शव का पता नही चल सका लेकिन आज एनडीआरएफ की टीम के प्रयास से ॠतिक वर्मा का शव मिला।