जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न

प्रांजल केसरी न्यूज डेस्क
महराजगंज: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई जिसमें सर्वप्रथम स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को ग्राम पंचायत को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तथा सुसंगत व मानक के अनुरूप कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों द्वारा ठोस–तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उन्हें सही करते हुए संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायतीराज अधिकारी को निर्देशित किया कि द्वितीय चरण अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय के पात्र लाभार्थियों के चयन की स्थिति में पात्रता सूची में आए लाभार्थियों का पुर्नसत्यापन जनपदस्तरीय अधिकारियों से कराना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत पतरेगवां में बनाए गए प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का गुणवत्तापूर्ण संचालन तथा न्यूनतम तीन विकास खण्डों से आने वाले प्लास्टिक कचरे का उचित प्रबंधन संबंधित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के माध्यम से कराएं। उन्होंने डीपीआरओ को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की दूसरी इकाई ठूठीबारी स्थापित करने का अनुमोदन करते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया ताकि नेपाल बॉर्डर पर होने वाले प्लास्टिक कचरो का उचित प्रबंध किया जा सके।
उन्होंने फ़ीकल स्लज मैनेजमेंट को तीव्र करने हेतु डीस्लजर का चयन विकास खंड स्तर पर करने हेतु सभी बीडीओ करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस संदर्भ में हॉर्टिकल्चर अथवा बागवानी अथवा फार्म हाउस के सरकारी भूमि को चयनित करने का निर्देश दिया ताकि उत्सर्जित स्लज का उचित निस्तारण किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मुख्यालय को अन्य जिलों से तथा तहसील मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य मार्गों के किनारे बसे ग्राम पंचायतों में सड़क अथवा हाईवे की दोनों ओर की पटरियों की सफाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी महोदय ने सभी परिषदीय विद्यालयों में साफ–सफाई को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उनपर अवस्थित शौचायलयों साफ–सुथरा रखा जाए।
पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित द्वितीय योजना 15वें एवं 5वें वित्त आयोग की बैठक में खराब प्रगति वाले विकास खण्डों को निर्देश दिए गए कि दो दिवस के भीतर अपनी प्रगति में अपेक्षित सुधार सुनिश्चित करें। पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए सीटीयू के कार्यों की प्रशंसा की गई। ग्राम पंचायत में कराए जा रहे निर्माण कार्यों जैसे अंत्येष्टि स्थल आदि को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक डीआरडीए,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी,मुख्य कोषाधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, समस्त जिला सलाहकार आदि उपस्थित रहे।