सेवा के साथ संस्कार : निराश्रय फाउंडेशन की प्रेरणादायक पहल
हर बच्चे को शिक्षा,हर शिक्षक को सम्मान,यही बनाएगा देश को महान

मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
महराजगंज। समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए शिक्षा के साथ संस्कारों का समन्वय अत्यंत आवश्यक है। निराश्रय फाउंडेशन ने इसी दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए जरूरतमंद बच्चों और उनके शिक्षकों के लिए एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 200 बच्चों को निःशुल्क कॉपियां और पेन वितरित किए गए,जिससे वे बिना किसी आर्थिक बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान इस सहायता की सार्थकता को दर्शाती है। साथ ही,शिक्षकों को श्रीमद्भागवत गीता भेंट की गई,जो उन्हें केवल शैक्षणिक मार्गदर्शन ही नहीं,बल्कि जीवन मूल्यों का भी ज्ञान प्रदान करेगी। यह उपहार न केवल शिक्षकों का सम्मान बढ़ाता है,बल्कि उनके दायित्वों को और अधिक प्रेरणादायी बनाता है। फाउंडेशन का उद्देश्य केवल वस्त्र या सामग्री बांटना नहीं,बल्कि समाज को शिक्षित और संस्कारित बनाना है। यह कार्यक्रम इस बात का प्रतीक है कि यदि समाज के हर वर्ग को सम्मान और शिक्षा मिले,तो समाज में स्थायी सुख,शांति और विकास सुनिश्चित किया जा सकता है।