बड़े धूमधाम के साथ मनायी गयी आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द बोस की जयन्ती

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। राष्ट्रीय कायस्थ पार्टी द्वारा आज दिनांक23-01-2025 को नेताजी सुभाष चन्द बोश की जयन्ती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय कायस्थ पार्टी के जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार श्रीवास्तव ने सिद्धार्थनगर के सनई तिराहे पर स्थापित नेताजी के मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन किए।

साथ ही चित्रगुप्त महासभा के जिलाध्यक्ष लाल आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव,शुभम पैराडाइज के संचालक शुभम श्रीवास्तव सिद्धार्थ पैथालोजी के संचालक डा० केशव श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव,दिलीप श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव,धनन्जय श्रीवास्तव सभासद,फतेबहादुर सिंह सभासद और मौर्या लाज के संचालक दीपक मौर्या ने नेताजी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पार्चन किए आजादी मे नेता जी द्वारा दिए गये योगदान और बलिदानो की सराहना किए। इसके बाद शुभम पैराडाइज में अल्पाहार करने के पश्चात कार्य क्रम को विराम दिया गया।