महराजगंज
चौक पुलिस ने अपह्रता को सकुशल बरामद कर वन स्टाप सेन्टर भेजा

इंद्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो
चौक(महराजगंज)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी निचलौल के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चौक पुलिस उ0नि0 शिवम कुमार सिंह,का0 चन्द्रगुप्त मौर्य,का0 अरविन्द निगम व म0का0 प्रियंका यादव द्वारा आज दिनांक 23.07.2025 समय 14.30 बजे को मु0अ0सं0 160/2025 धारा 137(2),61(2) बीएनएस से सम्बन्धित पीडिता/अपह्रता को लालपुर दरहटा से सकुशल बरामद कर परिजन को सूचना देते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए वन स्टाप सेन्टर महराजगंज भेजा गया।