यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,कई जिलों में अगले सात दिनों तक होगी झमाझम बरसात,आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

प्रांजल केसरी न्यूज डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम सा गया है,जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो 22 जुलाई से 28 जुलाई तक यूपी के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं। हालांकि कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारे भी पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है,जबकि पूर्वी यूपी में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक भारी बारिश,मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिम से लेकर पूर्वी यूपी में 22 जुलाई से ही बारिश होने की संभावना हैं।वहीं मौसम विभाग की चेतवानी की बात करें तो पश्चिमी यूपी में 22 जुलाई से 24 जुलाई तक कोई चेतावनी नहीं है। उसके बाद 25 से 28 तक कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। अगर पूर्वी यूपी की बात करें तो 24 जुलाई से 28 जुलाई तक पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन के साथ वर्षा होगी।