जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द संतोरा,विकास खण्ड शोहरतगढ़ पर आयोजित बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर शोहरत गढ़ तहसील के आगन बाड़ी केन्द्र संतोरा का निरीक्षण किया। जाच के दौरान एएनएम से गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की जांच के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। गर्भवती महिलाओं की एचआरपी जांच के लिए एएनएम के पास स्ट्रिप उपलब्ध था।एमसीपी कार्ड पर आरसीएच नम्बर अंकित किया गया था किसी भी प्रकार की कोइ सिकायत नही मिला जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिला से वार्ता कर बीएचएनडी दिवस पर दी जाने वाली जानकारी के बारे में पूछताछ किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सैम-मैम बच्चों का रजिस्टर देखा गया तथा सैम मैम बच्चों को पोषाहार का वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बीएचएनडी दिवस में गर्भवती महिलाओ की गोदभराई, अन्प्राशन कराये तथा पोषाहार दे |