पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 06 बोरी यूरिया खाद व 29 पेटी टाइल्स किया बरामद

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
ठूठीबारी(महराजगंज): पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम जुर्म हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत थाना ठूठीबारी द्वारा दिनांक 23.07.25 समय करीब 00.02 बजे उ0नि0 बब्बन प्रसाद वर्मा मय हमराह कर्मचारीगण हे0का0 मानिकचन्द्र का0 निलेश पाण्डेय मय एसएसबी की टीम के कर्मचारी हे0का0 सा0 सुरेन्द्र चौधरी का0 सा0 अमित कुमार व का सा0 पियूष सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म व रोकथाम तस्करी आदि में मामूर थे कि मुखवीर द्वारा सूचना पर एक वाहन पर यूरिया व टाइल्स लेकर ग्राम राजाबारी टोला टड़हवा के रास्ते भारत से नेपाल राष्ट्र हेतु तस्करी के लिये ले जा रहे व्यक्तियों द्वारा पुलिस बल को देखकर वाहन छोडकर नेपाल राष्ट्र भाग गए। मौके पर 06 बोरी यूरिया खाद व 29 पेटी टाइल्स व एक एपीई ढुलाई वाहन अन्तर्गत धारा 110 कस्टम एक्ट सीमा शुल्क अधिनियम 1962 बरामद कर मौके से पुलिस कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ठूठीबारी रवाना किया गया।