सिद्धार्थनगर
गर्मी इतनी भीषण फिर भी पंखा बन्द,मेडिकल कालेज संयुक्त चिकित्सालय में खस्ता हाल

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाद दाता
सिद्धार्थ नगर: जनपद के मेडिकल कालेज संयुक्त चिकित्सालय के पर्ची हाल मे चार पंखे लगे है जिसमे से तीन पंखे चल रहे है एक बन्द है इस पंखे के बन्द होने का कारण ज्ञात नही हो सका वैसे देखने से लग रहा है पंखा काफी दिनो से खराब है पर्ची हाल मे भीड़ अधिक रहती है लोगो को पर्ची कटाने मे घन्टो लाइन मे खड़ा होना पड़ता है। इस मौसम मे पसीने से लोग भीग रहे है ऐसी स्थिति औषधि बितरण हाल मे तथा अन्य कइ जगहों पर देखने को मिली और दन्त अनुभाग द्वितीय तल पर है यहा हाल मे केवल पंखे की डन्डी ही लटक रही है पंखा गायब है लेकिन मेडिकल कालेज प्रशासन संज्ञान मे नही ले रहा है,यह फोटो कैप्चरिग दिन के 11:30 बजे का है।