
उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानो को अवैध तस्करी के रोकथाम हेतु दिए गये सख्त निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवा के पर्यवेक्षण में थाना नौतनवा पुलिस उ0नि0 छोटेलाल,का0 हृदयराम यादव व का0 लक्ष्मीशंकर यादव द्वारा दिनांक 23.07.2025 को संमय 14.55 बजे घटनास्थल बैरियहवा से मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर बैरियहवा से नेपाल जाने वाले रास्ते मे चेकिंग अवैध तस्करी के दौरान कुल 08 कट्टा यूरिया खाद,तीन साइकिल,दो अभियुक्त सरबिन्द उम्र 18 वर्ष पुत्र परमेश्वर व सुरेश उम्र 19 वर्ष पुत्र विनोद निवासीगण ग्राम मरजदापुर वार्ड न03 कोटहिमाई जिला रुपनदेही नेपाल राष्ट्र अन्तर्गत धारा 113 कस्टम अधि0 में बरामद करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना किया गया।