उत्तर प्रदेशनोएडा / गाजियाबाद/ मुरादाबाद / गौतम बुद्धनगर
यूपी एसटीएफ ने एक पॉश कॉलोनी में मारा छापा,एक फर्जी दूतावास गिरफ़्तार

मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
गाजियाबाद: यूपी में गाजियाबाद की एक पॉश कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया,जब यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट) ने एक आलीशान कोठी पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान एक ऐसा फर्जी दूतावास पकड़ा गया,जिसे देखकर खुद अफसर भी दंग रह गए। इस दौरान मौके से गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम हर्षवर्धन जैन है,जो कविनगर, गाजियाबाद का रहने वाला है। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी हर्षवर्धन खुद को वेस्ट अफ्रीका,सबोर्गा,पुलाविया और लोडोनिया जैसे काल्पनिक या माइक्रो-नेशन्स के राजदूत बताकर कई साल से फर्जी दूतावास चला रहा था। यूपी एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने कविनगर गाजियाबाद में एक कोठी किराए पर ले रखी थी, वहां बेस्ट अफ्रीका एंबेसी के नाम से ये फेक दूतावास खोल रखा था।