सिद्धार्थनगर
होम्योपैथ के कुशल डाक्टर डा०चन्द्र हरिनाथ शुक्ल का निधन

राकेश कुमार श्रीवास्तव संबाददाता
सिद्धार्थ नगर: जनपद में होम्योपैथ की अलख जगाने वाले डा०चन्द्र हरि नाथ शुक्ल एक होम्योपैथ के कुशल डाक्टर होने के साथ साथ बड़े ही मृदुभाषी और हशमुख स्वभाव के थे इन्होने एक डाक्टर के रूप से समाज की सेवा लगभग 70 वर्षो तक की इनके यहा आज भी कुछ दवाएं 20 रूपये मे मिल जाया करती थी और रोते हुए मरीजो को हसाकर उन्हे सस्ते दामो मे दवा देकर जीवन देते थे आज इनके न रहने से परिवार मे शोक होने के साथ साथ समाज भी शोकाकुल है आज होम्योपैथ जगत मे इतना सस्ता और योग्य डाक्टर मिलना सम्भव नही है यह मरीजो को अपनी दवा देनेके साथ साथ कुछ घरेलू दवाए बता देते थे जो उनके बीमारी ठीक होने मे सहयोगी होता था इनके जाने से समाज को अपूर्णीयक्षति है।