भीषण गर्मी से राहगीरों को पालिका अध्यक्ष और प्रतिनिधि ने किया शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन

इंद्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो प्रांजल केसरी न्यूज़
महराजगंज: नगर में पड़ रही भीषण गर्मी से राहगीरों को राहत दिलाने के उद्देश्य से आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेश मंगल जी के नेतृत्व में करपत पार्क के सामने शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि छोटे बच्चों एवं राहगीरों को रोककर उन्हें ठंडा शरबत पिलाया,जिससे लोगों को न केवल शारीरिक राहत मिली बल्कि दिल को भी सुकून मिला। यह दृश्य समाज में सेवा और सहयोग की भावना का जीवंत उदाहरण बना।नगरवासियों ने इस सराहनीय प्रयास के लिए नगर पालिका अध्यक्ष और उनकी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक सेवा की मिसाल हैं। नगरवासियों ने इस सराहनीय प्रयास के लिए नगर पालिका अध्यक्ष और उनकी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक सेवा की मिसाल हैं। इस अवसर पर प्रोजेक्ट एनालिस्ट अभय कुमार गुप्ता,सफाई नायक इंद्राशन,कार्यालय सहायक ऋषभ दुबे,संजय निषाद,आरिफ खान,सोनू खान,अंशुमान सिंह,पदमाकार सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।