पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन पर परेड कर विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: आज दिनांक 13.06.2025 को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी तथा परेड मार्चअप/स्क्वाड ड्रिल कराया गया एवं परेड/परेड मार्च/स्क्वाड ड्रिल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण,शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया तथा पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु पुलिस कर्मियों की दौड़ लगवाई तथा आगे भी शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु नियमित रूप से परेड,व्यायाम करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने हेतु शुक्रवार परेड व योगाभ्यास/शस्त्राभ्यास/ड्रिलस्क्वाड कराया गया तथा अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने एवं विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बाद परेड,पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण किया गया तथा डायल यूपी 112 गाडियों,आरक्षी बैरक,मेस, शौचालय,फील्ड यूनिट,रेडियो शाखा,112 कंट्रोल रूम,डीसीआर कक्ष,महिला हॉस्टल,आरटीसी बैरक,एमटी शाखा,क्वार्टर गार्द,पुलिस लाइन परिसर आदि का निरीक्षण किया गया तथा दंगा नियंत्रण,शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया।

निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को पूर्ण करने एवं साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस कर्मियों हेतु पीने के लिए स्वच्छ पेयजल व मेस की व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया व मेस में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने तथा समुचित साफ सफाई रखने के लिए निर्देश दिये गये।
