कोल्हुई थाने में मोहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: जिले के कोल्हूई थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी की शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में सीओ फरेंदा दीपशिखा वर्मा और थानाध्यक्ष आशीष सिंह मौजूद रहे। इसमें हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
सीओ दीपशिखा वर्मा ने त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसे लोगों की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि पुलिस त्योहार के दौरान सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। उपद्रव फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य मोहर्रम के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना था। अधिकारियों ने सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।