
प्रांजल केसरी न्यूज एजेंसी
महराजगंज: परसामलिक थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम नवीन कुमार और सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्रीय धर्मगुरु,जनप्रतिनिधि,ग्राम प्रधान और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
उप जिलाधिकारी ने शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। ताजिया जुलूस के लिए कई नियम बनाए गए हैं। नए ताजिया के लिए अनुमति लेना जरूरी है। पुराने ताजिया के लिए नए मार्ग पर भी अनुमति आवश्यक है। पुराने ताजिया को नए स्थान पर ले जाने के लिए भी प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि जुलूस मार्ग में बिजली के तार या अन्य बाधाओं की सूचना समय रहते थाने को दें। किसी विवाद की आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की।
बैठक में पीस कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही अफवाहों से दूर रहने का संदेश दिया। बैठक में थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार राय,सेवतरी चौकी प्रभारी,थाने के पुलिस कर्मी और कर्मचारी समेत कई सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे।