कोल्हुई -लक्ष्मीपुरमहराजगंज
नीट परीक्षा पास कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के ब्लॉक लक्ष्मीपुर अंतर्गत रहने वाले आरिफ खान पुत्र नजरे आलम खान ग्राम मदरहा ककटही थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज निवासी ने 2025 नीट परीक्षा अच्छे रैंक से पास किया है अपने क्षेत्र और अपने माता-पिता का भी मान बढ़ाया क्षेत्रवासियों और परिवार लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जमकर बांटी मिठाइयां क्षेत्र के लोगों ने उसकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी दुआएं।