महराजगंज

पुलिस प्रशिक्षण शुरू,पहले दिन पहुंचे 452 अभ्यर्थी,जेटीसी में 341 पुरुष और 111 महिलाएं शामिल

Spread the love

-पांच जनपदों से आए प्रशिक्षु,प्रशिक्षण से पहले डीआईजी ने लिया था तैयारियों का जायजा
-पहले दिन आरआई मनोज कुमार ने किया प्रशिक्षुओं का स्वागत
-कुल 603 नामितों में से 452 ने पहले दिन उपस्थिति दर्ज कराई
-प्रशिक्षण में अंबेडकर नगर,बलिया,आजमगढ़,सुल्तानपुर व अयोध्या के अभ्यर्थी
-641 प्रशिक्षुओं के लिए आवासीय और कक्षीय व्यवस्थाएं पूर्ण
-षष्टभुज भवन,मनोरंजन हाल,बैरकों को अस्थायी क्लासरूम में बदला गया
-दो नए शिक्षण कक्ष निर्माणाधीन,मूलभूत सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान



प्रांजल केसरी न्यूज एजेंसी
महराजगंज। पुलिस लाइन महराजगंज में मंगलवार से जेटीसी/आरटीसी-2025 प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत हो गई। पहले दिन आरआई मनोज कुमार ने प्रशिक्षुओं का स्वागत किया। प्रशिक्षण के लिए जिले में कुल 603 अभ्यर्थी नामित किए गए हैं,जिनमें से 452 अभ्यर्थी पहले दिन उपस्थित रहे। इनमें 341 पुरुष और 111 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।



इन अभ्यर्थियों का चयन उत्तर प्रदेश के पांच जनपदों- अंबेडकर नगर,बलिया,आजमगढ़, सुल्तानपुर और अयोध्या से किया गया है। प्रशिक्षण मंगलवार से विधिवत शुरू कर दिया गया है।



प्रशिक्षण शुरू होने से पूर्व डीआईजी पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय गोरखपुर रोहन पी. कनय ने गत बुधवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने बैरक,शौचालय,स्नानागार,लाइब्रेरी,क्लासरूम और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की थी। डीआईजी ने साफ-सफाई,विद्युत,पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे,जिससे प्रशिक्षण में किसी तरह की बाधा न आए।



पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में जिले में 641 प्रशिक्षुओं के लिए आवासीय व्यवस्था की गई है। आरटीसी बैरक संख्या-1 और 3 में 128 और 150 प्रशिक्षु,एमटी बैरक में 26 प्रशिक्षु,तथा सर्वोदय विद्यालय परिसर में 241 प्रशिक्षुओं को ठहराने का इंतजाम किया गया है। षष्टभुज भवन,मनोरंजन हाल और एमटी बैरक को अस्थायी कक्षाओं में परिवर्तित कर दिया गया है। साथ ही दो नए क्लासरूम का निर्माण भी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!