सिद्धार्थनगर में महराजगंज के रहने वाले युवक व युवती की मौत,जांच में जुटी पुलिस

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: जनपद के मोहाना थाना अन्तर्गत मोहाना से ककरहवा मार्ग पर सड्डापुल के पास एक महिला और पुरूष अचेत अवस्था में मिले,बगल में एक स्कूटी भी खड़ी मिली। राहगीरो की सूचना पर मोहाना थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और इलाज हेतु बर्डपुर सरकारी अस्पताल लेगयी इलाज के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया उनके पास से मिले मोबाईल से पुलिस ने पता लगाया मृतक की पहचान मंजेश पुत्र रामफल उम्र लगभग 40 वर्ष,निवासी श्यामदेउरवा थाना डेड़वा जनपद महराजगंज जनपद के रूप में हुई और मृतिका की पहचान पायल शर्मा पुत्री राजू शर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी महराजगंज के रूप मे हुई पुलिस इनके परिजनो को सूचना देकर आगे की कार्यवाही हेतु परिजनो की प्रतीक्षा में है घटना कैसे घटी और क्यो घटी इसके तहकीकात के लिए मोहाना की पुलिस जुटी।