राज्य समाचार

हनी ट्रैप में फंसाकर अनेक लोगों को ब्लैकमेल कर रही थी महिला

Spread the love

♦हनीट्रैप में फंसे दो जनों ने दर्ज कराई थी एफआइआर,महिला ने राजीनामा कराया
♦स्कूल संचालक के आत्महत्या के बाद चेती पुलिस,अब फिर होगी जांच,आरोपी महिला को जेल भेजा


उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
जोधपुर: जिले के मतोड़ा थानान्तर्गत पूनासर में स्कूल संचालक को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की आरोपी महिला के जाल में कई लोग फंसे हुए थे। स्कूल संचालक व जयपुर के एक व्यक्ति का जीना इस कदर बदनामी की चिंता किए बगैर महिला के खिलाफ अलग-अलग एफआइआर भी दर्ज करा दी थी, लेकिन महिला के दबाव में आकर दोनों ने राजीनामा कर लिया था। जयपुर में दर्ज एफआइआर में पुलिस एफआर लगा चुकी है। वहीं, मतोड़ा थाने में दर्ज एफआइआर की अब नए सिर से जांच की जाएगी।

पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के दो पुलिसकर्मी भी उसके जाल में फंसे हुए थे। थानाधिकारी दाउद खान ने बताया कि पूनासर गांव निवासी स्कूल संचालक मेगाराम जाणी के आत्महत्या करने के मामले में जाखण गांव में ओमपुरा निवासी संतोष उर्फ शांति को गिरफ्तार किया गया था, जिसे कोर्ट में पेश करने पर जेल भिजवा दिया गया। उसके खिलाफ मेगाराम जाणी ने उसने 25 अप्रैल को मतोड़ा थाने में प्रेम जाल में फंसाकर 15 लाख रुपए वसूलने,प्रताड़ित करने की एफआइआर दर्ज कराई थी। मेगाराम ने दबाव में राजीनाम लिखा था। अब उसके परिजन व अन्य के बयान दर्ज करने के साथ ही मामले की दुबारा जांच शुरू की जाएगी।

बदनाम करने की धमकियों से शादी व ब्लैकमेलिंग
_संतोष उर्फ शांति ने जयपुर निवासी एक अन्य व्यक्ति को भी प्रेम जाल में फंसाया था। उसके साथ अश्लील फोटो वीडियो बना लिए थे और फिर उससे ब्लैकमेल करने लग गई थी। पति से तलाक लेने के बाद संतोष ने जयपुर के युवक पर दबाव डालकर शादी की थी। उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपए भी वसूले थे। थक-हारकर पीड़ित ने जयपुर के एक थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन फिर राजीनामा कर लिया था। पूनासर गांव निवासी स्कूल संचालक मेगाराम को इसी तरह ब्लैकमेल कर कोर्ट मैरिज व लिव-इन-रिलेशनशिप के दस्तावेज बनवा लिए थे।

मोबाइल ऑन रखवाकर नजर
_पुलिस का कहना है कि स्कूल संचालक मेगाराम पिछले दस महीने से ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहा था। महिला उससे 15 लाख रुपए वसूल कर चुकी थी। सीनियर सैकण्डरी स्कूल भी छीन ली थी। सबसे बड़ी बात मेगाराम को घर व पत्नी बच्चों से दूर कर दिया था। अपने साथ रखने लगी थी। जब भी वह अपने घर जाता तो महिला उससे मोबाइल ऑन रखवाती थी। ताकि उस पर नजर रख सके। इससे वह इतना दबाव में आ गया था कि उसने पहले मामला दर्ज कराया,लेकिन समाधान न निकलने पर जान दे दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!