सिद्धार्थनगर
कार और बाईक की आमने सामने की टक्कर ,बाइक सवार की मौत,दो की हालत नाजुक

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: जनपद के डुमरियागंज थाने के भारत भारी चौराहे से खोरिया रघुबीर सिह चौराहा जानेवाली मार्ग के सोतवा व अवसान कुइयां भट्टा व पुल के पास कार और बाइक के जोरदार टक्कर से आपस मे भिड़ंत के कारण बाइक सवार की मौके पर मृत्यु हो गयी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये मृतक की पहचान धर्म सिहंवा निवासी जनपद संतकबीर नगर के रूप मे हुई ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस घायलो को ईलाज हेतु हास्पिटल पहुचाई और शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुटी।