महराजगंज
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर जिला खेल स्टेडियम के सफाई में जुटा प्रशासन

इंद्रेश कुमार पटेल सहायक ब्यूरो
महराजगंज: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जिला स्टेडियम में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।
इसी दौरान स्टेडियम के पूरे मैदान की सफाई कराई गई एवं कटर मशीन के माध्यम से घास की कटाई भी करवाई गई, ताकि योग कार्यक्रम के प्रतिभागियों को बेहतर वातावरण मिल सके। इस अवसर पर प्रधान लिपिक बैकुंठनाथ यादव,जिला खेल अधिकारी,प्रोजेक्ट एनालिस्ट अभय कुमार गुप्ता,संदीप सहानी,नायक उपेंद्र कुमार,ऋषभ दुबे किशन वर्मा अमित पाल सहित नगर पालिका के अनेक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।