डॉ हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कर हिंदू समाज को संगठित कर उनमें देशभक्ति एवं समाज सेवा का प्रबोधन किया – श्री प्रकाश

प्रांजल केसरी ब्यूरो
अमेठी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुल्तानपुर विभाग के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश ने नव चयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूज्यनीय डॉक्टर केशव राव बलीराम हेडगेवार जन्मजात देशभक्त थे। विद्यार्थी जीवन में क्रांतिकारियों के संपर्क में रहकर राष्ट्रभक्ति की अलग जगाते रहे। 2 अक्टूबर विजयादशमी के दिन सन 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कर हिंदू समाज को संगठित कर उनमें देशभक्ति एवं समाज सेवा का प्रबोधन किया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्तमान में विश्व का सबसे बड़ा सन सभी संगठन बना। उनके विचारों से चलने वाली विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिरों के माध्यम से बच्चों में अनुशासन सदाचार,देशभक्ति से ओत-प्रोत शिक्षा प्रदान कर रही है। वर्तमान में 40 से अधिक सम बिचारी संगठनों के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं। संघ का शताब्दी वर्ष हम मनाने जा रहे हैं। अतिथियों का परिचय प्रदेश निरीक्षक राज बहादुर दीक्षित एवं स्वागत प्रदेश मंत्री अनुग्रह नारायण मिश्र ने किया।