जिलाधिकारी ने खुर्रमपुर वनटांगिया गांव में चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने रविवार की दोपहर 1 बजे बृजमनगंज ब्लॉक में लेहड़ा ग्राम सभा के खुर्रमपुर वनटांगिया में पहुंचकर चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुने। चौपाल के दौरान ग्राम वासियों ने समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को बारी-बारी से गंभीरता से सुना और अधिकारियों से कई शिकायतों का निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने सभी वनटांगिया ग्रामवासियों से कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।
चौपाल खत्म होने के बाद नवनिर्मित जूनियर विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय का निर्माण कार्य बहुत ही घटिया स्तर के मटेरियल से हुआ है। टाइल्स टूट गए हैं,दरवाजा और खिड़की बेहद खराब है। बरसात में छत से पानी टपक रहा है जिलाधिकारी ने निर्माण की जांच कराकर कार्यदाई संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उपजिलाधिकारी प्रतीक्षा त्रिपाठी,सीएमओ कृष्णकांत शुक्ला,डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, बीडीओ सच्चिदानंद शुक्ल,ब्लॉक प्रमुख उदयराज यादव,एडीओ पंचायत गुलाब पाठक, सचिव सुरेश कुमार,सर्वजीत गुप्ता,प्रमोद सोनी,अनूप शुक्ला,प्रदीप मणि सहित अन्य मौजूद रहे।