घुघली पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो व वारंटियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव कुमार द्वारा टीम गठित की गयी। घुघली पुलिस उ0नि0 रमेश चन्द्र वरुण आईसी/ओपी,हे0का0 मुन्ना शर्मा,का0 प्रदीप प्रजापति द्वारा थाना क्षेत्र से एक वारन्टी न्यायालय अति0 प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय,जनपद कुशीनगर द्वारा जारी एनबीडब्लू सम्बन्धित मु0नं0–512/2020 धारा 128 सीआरपीसी में जारी गिरफ्तारी अधिपत्र में वारन्टी ईशा मोहम्मद पुत्र इम्तयाज निवासी घुघली बुजुर्ग टोला चैनपुर थाना घुघली जनपद महराजगंज उम्र करीब 40 वर्ष,को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।